किसानों को राशि भुगतान नहीं होने पर बीसीओ व कार्यपालक सहायक से स्पष्टीकरण

धान समिति में देने के बावजूद किसानों का तय समय 48 घंटे के अंदर राशि का भुगतान नहीं होने पर डीसीओ ने सभी बीसीओ व कार्यपालक सहायक से स्पष्टीकरण मांगा है.

By SHUBHASH BAIDYA | November 27, 2025 9:27 PM

बांका . धान समिति में देने के बावजूद किसानों का तय समय 48 घंटे के अंदर राशि का भुगतान नहीं होने पर डीसीओ ने सभी बीसीओ व कार्यपालक सहायक से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही 24 घंटे के अंदर संतोष जनक जवाब देने को कहा है. जानकारी के मुताबिक, 73 एडवाइस जेनरेट के लिए अभी लंबित है. डीसीओ ने सभी लंबित एडवाईस को जनरेटेड करने का निर्देश दिया है ताकि किसानों का भुगतान हो सके. वहीं दूसरी ओर जिले भर के 144 समितियों में धान खरीद विगत 15 नवंबर से जारी है. अबतक 248 किसानों ने 1877.748 एमटी धान की खरीद हो चुकी है. विभाग की कोशिश है कि धान पैक्स या व्यापार मंडल में बिक्री के बाद किसी भी स्तर से राशि भुगतान में विलंब न हो. राशि समय से भुगतान होने पर किसान वर्ग में अनुकूल प्रभाव पड़ता है.

समय पर भुगतान नहीं होने पर किसानों में असंतोष

डीसीओ के जारी स्पष्टीकरण में कहा गया है कि समीक्षा के दौरान पाया गया कि समितियों के द्वारा क्रय की गयी धान की मात्रा का समय पर एडवाइस जेनरेट नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण किसानों का 48 घंटे के अंदर भुगतान नहीं हो पा रहा है. सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी धान अधिप्राप्ति के नोडल पदाधिकारी हैं तथा समिति में हो रहे खरीद कार्य का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करना है. लेकिन, बीसीओ के द्वारा सही ढंग से खरीद कार्य का निरीक्षण व पर्यवेक्षण नहीं करने से किसानों को इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ समय पर नहीं मिल पा रहा है. डीसीओ को क्षेत्र से जानकारी प्राप्त हो रही है कि कार्यपालक सहायक, जो बीसीओ के अधिनस्थ काम कर रहे हैं, वे दो-तीन दिनों से समिति के द्वारा क्रय धान का एडवाईस जेनरेट करने में सहयोग नहीं कर रहे हैं. इस कारण भुगतान की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है. धान बेचने के बाद तय समय पर भुगतान नहीं होने की वजह से किसान वर्ग असंतुष्ट हो जाते हैं. भुगतान में विलंब होने पर किसान बिचौलिया के हाथों धान बेचने पर मजबूर हो जायेंगे. इससे पैक्स व व्यापार मंडल का साख खराब होगा.

जेनरेट के लिए लंबित एडवाइस

अमरपुर- 11बांका- 07बाराहाट- 02बौंसी- 09बेलहर- 02चांदन- 14धोरैया- 03कटोरिया- 10फुल्लीडुमर- 02रजौन- 08शंभुगंज- 05समय पर एडवाइस जेनरेट नहीं होने पर बीसीओ और कार्यपालक सहायक को स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही अविलंब एडवाइस जेनरेट करते हुए किसानों को भुगतान कराने का निर्देश दिया गया है.

जैनुल आबदीन अंसारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, बांका.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है