टोटो से दबकर छह वर्षीय मासूम की गयी जान

थाना क्षेत्र के भेलाय पंचायत अंतर्गत बसबिट्टा बहियार में गुरुवार की दोपहर एक टोटो के पलटने से उसमें दबकर बसबिट्टा गांव निवासी पप्पू सिंह के छह वर्षीय पुत्र हेमराज कुमार की मौत हो गयी.

By SHUBHASH BAIDYA | November 21, 2025 6:35 PM

धोरैया. थाना क्षेत्र के भेलाय पंचायत अंतर्गत बसबिट्टा बहियार में गुरुवार की दोपहर एक टोटो के पलटने से उसमें दबकर बसबिट्टा गांव निवासी पप्पू सिंह के छह वर्षीय पुत्र हेमराज कुमार की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, मृतक के दादा फूल कुमार सिंह धान की तैयारी कर धान को बसबिट्टा गांव निवासी धर्मजीत कुमार के टोटो से धान लाद कर घर ले जा रहे थे. बताया जाता है कि टोटो में लगी चाभी को खेल-खेल में मासूम ने ऑन कर दिया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी और उसमें मासूम दब गया, जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसे धोरैया अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक डॉ रोहित कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है