अमरपुर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के 28 जगहों पर लगेगा मुख्यमंत्री का संवाद शिविर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 12 अगस्त को विद्युत उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया जायेगा.
अमरपुर. राज्य सरकार द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली देने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 12 अगस्त को विद्युत उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया जायेगा. इसको लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता, अमरपुर सुभाष कुमार ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. हर घर में मुख्यमंत्री का संदेश पत्र, पंपलेट और विद्युत विपत्र का वितरण किया जा रहा है. यह शिविर प्रत्येक प्रशाखा स्तर पर आयोजित होगी. एक प्रशाखा में चार जगह चिह्नित किया गया है. मुख्यमंत्री के संवाद को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए सभी संवाद स्थलों पर एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर व टीवी की व्यवस्था की जायेगी. सभी चिन्हित स्थलों पर पंडाल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. कार्यक्रम को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ उपभोक्ताओं को आमंत्रित किया जा रहा है. साथ ही व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
प्रशाखा का नाम चिह्नित स्थल
अमरपुर – अमरपुर नगर पंचायत, बल्लिकित्ता, रतनपुर मकदुम्मा एवं सुलतानपुर
लक्ष्मीपुर चिरैया- महादेवपुर, पवई, कुशमाहा एवं कसबाशंभुगंज – पकरिया, करसोप, बिरनौधा एवं परमानंदपुर
फुल्लीडुमर – सादपुर, राता, खेसर एवं भितियारजौन – सिंहनान, कठचातर लीलातरी, धौनी बामदेव एवं संझा श्यामपुर
धोरैया – बटसार, घसिया, चंदाडीह एवं कुर्मासकहारा – नवादा खरौनी, तिलकपुर, मकैता बबुरा एवं सैनचक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
