सीडीपीओ ने टीएचआर वितरण व पोषाहार का किया निरीक्षण

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी वंदना दास ने शनिवार को प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | November 22, 2025 8:59 PM

कटोरिया. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी वंदना दास ने शनिवार को प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. इसी क्रम में उन्होंने केंद्रों पर टीएचआर वितरण व बच्चों को दिए जा रहे पोषाहार कार्य का जायजा लिया. सीडीपीओ ने प्रखंड के राजबाड़ा, गनौरा व भातुरायकुरा के पांच आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंच कर पोषक क्षेत्र की महिलाओं के बीच हो रहे टेक होम राशन यानि टीएचआर वितरण कार्य का निरीक्षण किया, साथ ही कई लाभुकों से बातचीत भी की. अधिकांश जगहों पर टीएचआर वितरण व पोषाहार का कार्य संतोषजनक पाया गया. इधर महिला पर्यवेक्षिका रानी पिंकी, ज्योत्सना, राजकुमारी, पूजा व अनिता ने भी अपने-अपने आवंटित पंचायतों के केंद्रों का भ्रमण कर टीएचआर वितरण कार्य की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है