बिजली चोरी मामले में सात के विरुद्ध मामला दर्ज

विद्युत विभाग के अधिकारी ने बिजली चोरी को लेकर क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है.

By SHUBHASH BAIDYA | August 22, 2025 9:21 PM

बांका. विद्युत विभाग के अधिकारी ने बिजली चोरी को लेकर क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है. इसी कड़ी में बांका विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अभय रंजन ने क्षेत्र में छापेमारी करते हुए सात लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा. इसके बाद कनीय अभियंता ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर महेशाडीह गांव निवासी सुरेश पासवान, अमृता देवी, शेखा देवी, मोहन शर्मा, गोवर्धन यादव के अलावे लकड़ीकोला निवासी दयानंद सिंह व लकड़ीकोला स्थित पंचायत भवन निर्माण करा रहे संवेदक अमर कुमार मिश्रा के विरुद्ध बिजली चोरी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. वहीं सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आवेदन को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है