प्रेमी की मौत मामले में प्रेमिका पर केस दर्ज

पंजवारा थाना क्षेत्र के नया नगरी गांव निवासी युवक की प्रेम-प्रसंग में मौत को लेकर युवक के पिता ने पंजवारा थाना में लिखित आवेदन देकर पुत्र के कथित प्रेमिका व उसके परिवार के ऊपर केस दर्ज कराया

By GOURAV KASHYAP | June 29, 2025 9:45 PM

पंजवारा.

पंजवारा थाना क्षेत्र के नया नगरी गांव निवासी युवक की प्रेम-प्रसंग में मौत को लेकर युवक के पिता ने पंजवारा थाना में लिखित आवेदन देकर पुत्र के कथित प्रेमिका व उसके परिवार के ऊपर केस दर्ज कराया है. मृतक के पिता मांगन मंडल ने नगरी गांव निवासी मृत प्रेमिका रूपा देवी के भाई गोड्डा जिला के विसाहा गांव निवासी आशीष कापरी एवं उसके परिजनों के विरुद्ध हत्या का साजिश रचकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. पूरे मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर इसकी छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है