ग्रामीणों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाने के उद्देश्य से लगा शिविर

जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर शनिवार को प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत क्षेत्र के पंचायत सरकार भवन फतेहपुर में एक शिविर आयोजित हुई.

By SHUBHASH BAIDYA | December 20, 2025 6:46 PM

”प्रशासन गांव की ओर” अभियान के तहत पंचायत सरकार भवन फतेहपुर में लगा शिविर

अमरपुर. जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर शनिवार को प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत क्षेत्र के पंचायत सरकार भवन फतेहपुर में एक शिविर आयोजित हुई. जिसमें सामाजिक सुरक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, प्रखंड कल्याण, लोहिया स्वच्छ, सहकारिता, स्वास्थ्य, सांख्यिकी, कृषि, बाल विकास परियोजना, मनरेगा आदि विभागों का काउंटर लगाया गया था. काउंटरों पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जमा दिया. एडीएम अजीत कुमार के द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने मौजूद कर्मियों से आवश्यक जानकारी ली. मौके पर एडीएम ने बताया कि शिविर का उद्देश्य बिहार सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का ग्रामीणों को शत प्रतिशत लाभ दिलाना है. कई ग्रामीण जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं. शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को कर्मियों के द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाती है.

बीडीओ प्रतीक राज ने बताया कि शनिवार को प्रशासन चला गांव की ओर शिविर की शुरुआत किया गया है. प्रखंड के विभिन्न पंचायत में 24 दिसंबर तक शिविर का आयोजन किया जाएगा. 21 को लक्ष्मीपुर चिरैया पंचायत के पंचायत सरकार भवन में, 22 को सलेमपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में, 23 को विशनपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में तथा 24 को तारडीह पंचायत के पंचायत सरकार भवन में शिविर लगेगा. उन्होंने बताया कि शनिवार को आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपनी समस्याओं से संबंधित विभिन्न विभागों को आवेदन दिया. सभी आवेदन का अवलोकन करते हुए समस्याओं का निष्पादन किया जाएगा. इस मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी प्रणवी, पंचायत के मुखिया सुभाष दास समेत विभिन्न विभाग के कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है