खेसर पुरानी हाट में अतिक्रमण मुक्त को लेकर जल्द चलेगा बुलडोजर

खेसर पुरानी हाट में अतिक्रमण मुक्त को लेकर जल्द चलेगा बुलडोजर

By SHUBHASH BAIDYA | December 14, 2025 8:48 PM

फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के खेसर बाजार स्थित पुरानी हाट परिसर में अतिक्रमण मुक्त को लेकर सीओ के द्वारा जल्द बुलडोजर चलाया जायेगा. मामले की जानकारी देते हुए सीओ मनोज कुमार ने बताया कि अतिक्रमणकारियों की एक सूची तैयार किया गया है. जिसमें जयप्रकाश यादव, कपिल केशरी, प्रदीप साह, बमबम भगत ,राज कुमार भगत ,उदय भगत, अरविंद भगत, रामनिवास भगत, रोहित भगत, लाल मुनी देवी ,शिव शंकर भगत ,अजय भगत ,रुपेश भगत ,भानु भगत, दीपक भगत, गोपाल भगत ,जगदीश भगत,राजेश भगत ,बरुण भगत ,रीता देवी का नाम शामिल है. उक्त सभी लोगों को नोटिस भेजते हुए आगामी 23 दिसंबर से पहले अतिक्रमण खाली करने की बात कही गयी है. नही तो उक्त तिथि को दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी साथ पुरानी हाट परिसर को खाली कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है