निर्माणाधीन पंचायत भवन की बीपीआरओ ने किया जांच

ग्राम पंचायत द्वारा निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण पदाधिकारी के द्वारा करने के बाद पदाधिकारी संतुष्ट दिखाई दिये.

By SHUBHASH BAIDYA | April 29, 2025 9:46 PM

बौंसी. जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तीन पंचायत सरूआ, अंगारू जबड़ा एवं बभनगामा में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों का भौतिक जांच प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार एवं सहायक अभियंता आरसीडी रवि रंजन के द्वारा मंगलवार को किया गया. मालूम हो कि ग्राम पंचायत द्वारा निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण पदाधिकारी के द्वारा करने के बाद पदाधिकारी संतुष्ट दिखाई दिये. जबकि मौके पर मौजूद दोनों पंचायत के मुखिया अर्चना देवी एवं रेखा देवी के साथ साथ पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार, तकनीकी सहायक को जल्द कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं बभनगामा पंचायत सरकार भवन का कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं पाने के बाद प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि इसकी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है