बाइक के आमने-सामने की टक्कर में दोनों चालक जख्मी, रेफर

बाइक के आमने-सामने की टक्कर में दोनों चालक जख्मी, रेफर

By Abhay Kumar | April 28, 2025 9:22 PM

बेलहर. थाना क्षेत्र अंतर्गत नकटी गांव के पास दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. जख्मी चालक अमरपुर भरको नवटोलिया गांव के गौतम कुमार तथा शाहकुंड बरियारपुर गांव के राहुल कुमार का नकटी गांव के पास आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिससे दोनों दुर्घटना ग्रसित होकर जख्मी हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है