जरूरतमंदों के बीच कंबल का किया गया वितरण
प्रखंड में विगत दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए शनिवार को बीडीओ ने सुलतानपुर पंचायत में गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया.
अमरपुर. प्रखंड में विगत दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए शनिवार को बीडीओ ने सुलतानपुर पंचायत में गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान करीब तीन दर्जन जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल उपलब्ध कराए गए. मौके पर बीडीओ ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई दूसरा कार्य नहीं है. ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में लगातार राहत कार्य किया जा रहा है, ताकि कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो. कार्यक्रम के दौरान सुलतानपुर पंचायत की मुखिया नौशबा खातून, मुखिया पति मो हसनैन सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे. कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर राहत और खुशी साफ झलक रही थी. ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
