सड़क दुर्घटना में बाइक सवार शिक्षक जख्मी, रेफर
थाना क्षेत्र के डुमरामा भाया तारडीह मुख्य ग्रामीण सड़क पर तारडीह पुल के समीप दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक शिक्षक जख्मी हो गया.
अमरपुर. थाना क्षेत्र के डुमरामा भाया तारडीह मुख्य ग्रामीण सड़क पर तारडीह पुल के समीप दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक शिक्षक जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी शिक्षक को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां चिकित्सक ने जख्मी शिक्षक थाना क्षेत्र के खरदौरी गांव निवासी शिवम शर्मा का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी ने बताया कि वे भागलपुर जिला के सन्हौला विद्यालय में शिक्षक पद पर पदस्थापित है. रविवार की संध्या वह सन्हौला से अपने पैतृक गांव अमरपुर थाना क्षेत्र के खरदौरी आ रहा था. तभी तारडीह पुल के समीप पीछे से आ रहे बाइक चालक ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
