रॉड के हमला से बाइक सवार जख्मी
थाना क्षेत्र के विदनचक गांव में बाइक की टक्कर से आक्रोशित व्यक्ति ने लोहे की रॉड से हमला कर बाइक चालक को जख्मी कर दिया.
अमरपुर. थाना क्षेत्र के विदनचक गांव में बाइक की टक्कर से आक्रोशित व्यक्ति ने लोहे की रॉड से हमला कर बाइक चालक को जख्मी कर दिया. जख्मी विदनचक गांव निवासी डब्ल्यू राणा एवं बाइक चालक पांचू कुमार का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डॉक्टर अमित कुमार शर्मा के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. अस्पताल में इलाजरत जख्मी बाइक चालक ने बताया कि वह अमरपुर से सामान की खरीदारी कर बाइक से वापस अपने घर विदनचक जा रहा था तभी विदनचक से धान लोड कर अमरपुर की ओर आ रही जुगाड़ वाहन से उनकी बाइक में टक्कर हो गया, जिससे आक्रोशित होकर जुगाड़ वाहन के चालक डब्लू राणा ने लोहे की रड से उनके सिर पर प्रहार कर उन्हें जख्मी कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
