स्काॅर्पिओ की टक्कर से बाइक चालक का टूटा पैर, देवघर हुआ रेफर

स्काॅर्पिओ की टक्कर से बाइक चालक का टूटा पैर

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | November 25, 2025 8:21 PM

कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर कठौन के चांदनी चौक पर हुई दुर्घटना कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर कठौन गांव के चांदनी चौक के समीप मंगलवार की शाम स्कॉर्पिओ व बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में जख्मी बाइक चालक के बाएं पैर की हड्डी बुरी तरह से टूट गई है. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जख्मी युवक को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. मौके से दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर पुलिस थाना ले गई. जख्मी बाइक चालक मिथलेश कुमार साह (25वर्ष) पिता अरूण साह ग्राम हीरारायडीह (आनंदपुर थाना) का रेफरल अस्पातल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. फिर उसे बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरारायडीह गांव निवासी मिथलेश कुमार साह अपने अन्य साथियों के साथ मोती-माला बेचकर तुलसीवरण गांव से बाइक द्वारा अपने घर लौट रहा था. कठौन गांव स्थित चांदनी चौक पर सामने से आ रही स्कॉर्पिओ से बाइक की सीधी टक्कर हो गई. जिसमें बाइक चालक मिथलेश साह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. कुत्ता से टकराकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त कटोरिया. कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर घोरमारा गांव के समीप मंगलवार की शाम कुत्ता से टकराकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में बाइक चालक मो अजमुद्दीन ग्राम भेलवा बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में चिकित्सक डा नितेश कुमार ने जख्मी बाइक चालक का प्राथमिक उपचार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मो.अजमुद्दीन आरपत्थर गांव स्थित दुकान बंद कर बाइक द्वारा राधानगर बाजार आ रहा था. घोरमारा गांव के समीप अचानक बाइक के सामने आए कुत्ता को बचाने में बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें बाइक चालक जख्मी हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है