सबलपुर गांव में बिहुला विषहरी पूजा की धूम

सबलपुर गांव में बिहुला विषहरी पूजा की धूम

By GOURAV KASHYAP | August 18, 2025 9:30 PM

पंजवारा. सबलपुर गांव में बिहुला विषहरी माता की पूजा धूमधाम और श्रद्धा-भाव के साथ आयोजित की जा रही है. गांव के लोग हर साल परंपरा के अनुसार मूर्ति स्थापित कर पूरे भक्तिभाव से पूजा-अर्चना करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि भादों माह में विषहरी माता की पूजा कर गांव में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की जाती है. पूजा के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए. पूजा के समय पूरे गांव में भक्तिमय वातावरण बना रहा. शाम तक पूजा स्थल पर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रही. लोग माता के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते नजर आए. ग्रामीणों का कहना है कि यह पर्व न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे गांव में सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक परंपराओं को भी बढ़ावा मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है