स्वर्ण व्यवसायी हत्या मामला: बिहार के बांका में गुस्साए व्यापारियों ने बाजार बंद कर किया प्रदर्शन

Bihar Crime: बांका जिले के बौंसी शहर के स्वर्ण व्यवसायी नवीन भूवानियां की गोली मारकर हत्या के विरोध में रविवार को व्यवसायियों ने दुकानें बंद रखीं और मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन भी किया. हत्या की इस घटना से नाराज व्यवसायी सड़क जाम कर बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

By Rani Thakur | August 31, 2025 11:55 AM

Bihar Crime: बांका जिले के बौंसी शहर के स्वर्ण व्यवसायी नवीन भूवानियां की गोली मारकर हत्या के विरोध में रविवार को व्यवसायियों ने दुकानें बंद रखीं और मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन भी किया. हत्या की इस घटना से नाराज व्यवसायी सड़क जाम कर बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर सड़क जाम से भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन भी बाधित हो गया है.

अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

मिली जानकारी के अनुसार हत्या की खबर फैलते ही बाजार पूरी तरह ठप हो गया. घटना को लेकर पीड़ित परिवार के साथ-साथ व्यापारिक समुदाय में भी गहरा आक्रोश है. व्यवसायी नेताओं का आरोप है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था फेल साबित हो रही है. व्यवसायी संघ ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बदमाशों ने मारी थी चार गोलियां

बता दें कि शनिवार की रात नकाबपोश छह बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर व्यवसायी को गोलियों से भून दिया था. चार गोली लगने से भागलपुर के मायागंज अस्पताल में व्यवसायी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. शव का पोस्टमार्टम भागलपुर में कराने के बाद रविवार की सुबह बौंसी लाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार शव का अंतिम संस्कार भागलपुर के बरारी गंगा घाट पर किया जाएगा. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

इसे भी पढ़ें: पटना में 35 करोड़ से बना मॉडल अस्पताल, ICU समेत तमाम आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस