बकरी धान की फसल खाने से मना करने पर किया मारपीट

बकरी धान की फसल खाने से मना करने पर किया मारपीट

By SHUBHASH BAIDYA | August 22, 2025 9:19 PM

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के बेला गांव में धान की फसल खाने का विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट किया गया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव के गुड्डी देवी पति ध्रुप यादव का धान फसल पड़ोसी का बकरी खा रहा था. जब गुड्डी देवी बकरी को लेकर पड़ोसी के घर पहुंचकर बकरी द्वारा धान का फसल खाने की शिकायत की. गुड्डी देवी द्वारा शिकायत करने पर गांव के परशुराम यादव द उनके पुत्र रोहित यादव, बादल कुमार व भुरो यादव द्वारा गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया जाने लगा. जब गुड्डी देवी के पति ध्रुव यादव बचाने गया तो उसके साथ भी मारपीट करने लगा. जख्मी हालत में ही दंपति थाना पहुंची जिसे पुलिस द्वारा इलाज के लिये सीएचसी शंभुगंज भेज दिया गया. पीड़ित महिला गुड्डी देवी ने उक्त लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. पीड़ित गुड्डी देवी ने कहा कि पड़ोसी द्वारा रास्ते पर भी बराबर पानी गिरा दिया जाता है और मना करने पर मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं. वहीं आरोपी परशुराम यादव सहित अन्य ने अपने उपर लगाये गये आरोप को बेबुनियाद बताया. पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है