बीडीओ ने आवास सहायकों के साथ की समीक्षा बैठक

बीडीओ ने आवास सहायकों के साथ की समीक्षा बैठक

By SHUBHASH BAIDYA | September 22, 2025 10:09 PM

धोरैया. प्रखंड कार्यालय धोरैया में सोमवार को बीडीओ अरविंद कुमार ने आवास सहायकों के साथ आवास योजना की समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से सभी आवास सहायकों को आवास पूर्णता प्रतिशत में वृद्धि करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए तृतीय किस्त और मनरेगा में मजदूरी भुगतान के समांतर में पूर्ण करने की बात कही. वित्तीय वर्ष 24-25 में कुल 156 और वित्तीय वर्ष 25-26 में 232 लाभुक जिनका द्वितीय किश्त नहीं दिया गया है. उनमें से कार्य नहीं प्रारंभ करने वाले लाभुकों को नोटिस निर्गत करें ताकि 15 दिन के अंदर निर्माण कार्य प्रारंभ करे. बीडीओ ने कहा कि मृत या अयोग्य लाभुकों को दिये गये भुगतान का रिमांड करते हुए शीघ्र राशि लौटाई जाय. साथ ही आवास पूर्ण करने के लिए मुख्य रूप से प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को आवास निर्माण में रुचि नहीं लेने वाले लाभुकों और जनप्रतिनिधि के साथ जागरूकता बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया. ऐसे लाभुक जिनका नया घर बना है और साथ ही नई शौचालय का निर्माण हुआ है तो उसका आवेदन लेते हुए शौचालय के लाभ के लिए पंजीकरण करवाने की बात कही. मौके पर आवास पर्यवेक्षक अजीत कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है