बीडीओ ने स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ की बैठक

बीडीओ ने स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ की बैठक

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | November 27, 2025 9:18 PM

कटोरिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीडीओ देवाशीष कुमार ने गुरुवार को प्रखंड समन्वयक व स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. जिसमें मुख्य रूप से साफ सफाई, शोकपीट, शौचालय निर्माण में प्रोत्साहन राशि भुगतान सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विमर्श हुआ. इस क्रम में में घर-घर कचरा उठाव का कार्य शत-प्रतिशत करने, स्वच्छता शुल्क संग्रह व कचरा के उचित निपटान हेतु गिला, सूखा व प्लास्टिक अपशिष्ट को अलग-अलग कर उससे जैविक खाद विभागीय निदेश के आलोक में निर्माण हेतु कार्य करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया. सभी पंचायतों में स्वच्छता पर्यवेक्षक द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, जीविका समूह अन्य पंचायत स्तरीय कर्मी से सहयोग लेने को कहा गया. इस मौके पर प्रखंड समन्वयक सावन भारती, स्वच्छता पर्यवेक्षक टिंकू कुमार, भवानी दास, संतोष कुमार गुप्ता, अमित कुमार सहित आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है