बीडीओ ने गरीब व असहाय लोगों के बीच किया कंबल का वितरण
पंचायत सरकार भवन फतेहपुर व शाहपुर चौक स्थित पंचायत भवन बल्लीकित्ता में शिविर आयोजित कर गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया
अमरपुर.
प्रखंड क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से जारी कड़ाके की ठंड को देखते हुए बीडीओ प्रतीक राज के नेतृत्व में मंगलवार को पंचायत सरकार भवन फतेहपुर व शाहपुर चौक स्थित पंचायत भवन बल्लीकित्ता में शिविर आयोजित कर गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. बीडीओ ने बताया कि आज जिस तरह की कड़ाके की ठंड पड़ रही है, पूरी तरह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई पंचायत में ऐसे गरीब व असहाय व्यक्ति हैं, जिन्हें कड़ाके की ठंड में ठिठुर कर रात बितानी पड़ रही है. वैसे लोगों को चिह्नित कर विभाग द्वारा कंबल का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने ने बताया कि मंगलवार को फतेहपुर पंचायत के 15 व बल्लीकित्ता पंचायत के 13 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान फतेहपुर पंचायत के मुखिया सुभाष दास आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
