जरूरत मंदों के बीच बीडीओ ने किया कंबल वितरण
बढ़ते ठंड के प्रकोप के बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल गुप्ता ने मंगलवार को मध्य विद्यालय सहरना परिसर में गरीब और निस्सहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया
बाराहाट. बढ़ते ठंड के प्रकोप के बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल गुप्ता ने मंगलवार को मध्य विद्यालय सहरना परिसर में गरीब और निस्सहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस पहल से ठंड से जूझ रहे दर्जनों ज़रूरतमंद परिवारों को बड़ी राहत मिली. बीडीओ गोपाल गुप्ता ने स्वयं अपने हाथों से एक-एक कर वृद्धों, दिव्यांगों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ऊनी कंबल भेंट किये. उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब और असहाय लोगों की मदद करना प्रशासन की प्राथमिकता है. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड कार्यालय यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि इस मौसम में कोई भी व्यक्ति उचित आश्रय और गर्म कपड़ों के बिना न रहे. उन्होंने आम लोगों से भी आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे लोगों की पहचान करें, जिन्हें तत्काल सहायता की आवश्यकता है, कार्यक्रम के सफल संचालन में स्थानीय प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा. वितरण समारोह में मुख्य रूप से मध्य विद्यालय सहरना के प्रधाचार्य राम किशोर सिंह, त्रिपुरारी सिंह सहित कई अन्य लोग मौके पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
