बीडीओ व थानाध्यक्ष ने विभिन्न पूजा पंडालों का लिया जायजा
दुर्गा पूजा को लेकर बीडीओ अरविंद कुमार व इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अमित कुमार ने शनिवार को प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया
धोरैया.
दुर्गा पूजा को लेकर बीडीओ अरविंद कुमार व इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अमित कुमार ने शनिवार को प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. प्रखंड के घसिया, गौरा, दुर्गा बाजार आदि जगहों के निरीक्षण के दौरान पूजा कमेटी को आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया. जिसमे मुख्य रूप से पूजा पंडाल को व्यवस्थित तरीके से लगाने, पंडाल व मंदिर में सीसीटीवी अधिष्ठापन, महिला और पुरुषों के लिए अलग अलग प्रवेश द्वार सहित पूजा के अवसर पर भक्ति जागरण या रावण दहन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से अनुमति लेने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा भड़काऊ व अश्लील गानों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया. वहीं मेला क़े दौरान हर विधि व्यवस्था पर प्रशासन की पैनी नजर बनी रहेगी. बीडीओ ने कहा की किसी भी प्रकार की गलत व भ्रामक खबर सोशल मीडिया पर फैलाने वालों क़े उपर प्रशासन की पैनी नजर बनी रहेगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी प्रकार के अप्रिय वारदात की सूचना तुरंत पुलिस को दें, हर संभव तत्पर रहने का काम करेंगे. निरीक्षण के दौरान बीडीओ व थानाध्यक्ष ने शांति व सौहार्द वातावरण में पूजा मनाने की अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
