बैरीसाल चैंपियंस लीग का 21 से शुभारंभ
बीसीएल सीजन-15 में कुल 24 टीमें ले रहीं भाग
शिक्षाविद स्व प्रभु शर्मा की पुण्य स्मृति में लगातार 15वें वर्ष हो रहा आयोजन कटोरिया. कटोरिया प्रखंड के हडहार पंचायत अंतर्गत बैरीसाल गांव स्थित मैदान पर आगामी 21 दिसंबर रविवार को लगातार 15वें वर्ष बैरीसाल चैंपियंस लीग 2025-26 का समारोहपूर्वक शुभारंभ होगा. बैरीसाल गांव निवासी शिक्षाविद स्व प्रभु शर्मा की पुण्य स्मृति में लगातार 15वें वर्ष इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 जनवरी 2026 रविवार को खेला जायेगा. उक्त आशय की जानकारी टूर्नामेंट के कन्वेनर सुनील कुमार शर्मा ने दी. अतिथि टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के पहले दिवंगत शिक्षाविद स्व प्रभु शर्मा की तस्वीर पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान भी गाया जायेगा. बीसीएल सीजन-15 में कुल 24 टीमें भाग ले रहीं हैं. उदघाटन कार्यक्रम के उपरांत दो मैच खेले जाएंगे. पहला मुकाबला पीवीआर पैंथर सीनियर व आशीष एलेवन बनियाकुरा के बीच होगा. दूसरा मैच छोटू एलेवन छाताकुरूम व दिव्या एलेवन तीनडोभा के बीच खेला जाएगा. आयोजन को सफल बनाने में कन्वेनर सुनील कुमार शर्मा, अध्यक्ष शंभु यादव, सचिव गुड्डु पोद्दार, मुख्य संयोजक हितेश सिंह के अलावा स्थानीय खेलप्रेमी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
