पीवीआर पैंथर सीनियर व छोटू इलेवन छाताकुरूम ने जीता एक-एक मैच

रविवार को दिवंगत बुद्धिजीवी स्व प्रभु शर्मा की पुण्य स्मृति में लगातार 15वें वर्ष बैरीसाल चैंपियंस लीग (बीसीएल) 2025-26 क्रिकेट टूर्नामेंट का समारोहपूर्वक उद्घाटन हुआ.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | December 21, 2025 8:40 PM

बैरीसाल चैंपियंस लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 का हुआ शुभारंभ

कटोरिया. प्रखंड के हड़हार पंचायत अंतर्गत बैरीसाल गांव के मैदान पर रविवार को दिवंगत बुद्धिजीवी स्व प्रभु शर्मा की पुण्य स्मृति में लगातार 15वें वर्ष बैरीसाल चैंपियंस लीग (बीसीएल) 2025-26 क्रिकेट टूर्नामेंट का समारोहपूर्वक उद्घाटन हुआ. सर्वप्रथम स्वर्गीय प्रभु शर्मा की तस्वीर पर बारी-बारी से अतिथियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. फिर मैदान पर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाए गए. मुख्य अतिथि सह खेलप्रेमी पंकज कुमार पप्पू, शिक्षाविद् डब्ल्यू शर्मा, आयोजक सुनील कुमार शर्मा, अध्यक्ष शंभू यादव व मुख्य संयोजक हितेश सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया. फिर मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद बैटिंग कर मैच का शुभारंभ कराया गया. प्रथम दिन दो मैच खेले गए, जिसमें पीवीआर पैंथर (सीनियर) और छोटू इलेवन छाताकुरूम की टीम ने एक-एक मैच में जीत दर्ज की. पहले मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पीवीआर पैंथर सीनियर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 109 रन बनाए. जवाबी पारी खेलते हुए आशीष-इलेवन बनियाकुरा की टीम 11 ओवर 4 गेंद में 73 रनों के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई. पीवीआर पैंथर सीनियर टीम 36 रनों से विजयी घोषित हुई. मैन ऑफ द मैच का खिताब रूपेश कुमार को दिया गया. उसने 20 रन बनाए और दो विकेट भी चटकाए. वहीं दूसरे मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिव्या-इलेवन तीनडोभा की टीम ने निर्धारित 12 ओवर के मैच में 9 विकेट होकर 100 रन बनाए. जवाबी पारी खेलते हुए छोटू-इलेवन छाताकुरूम की टीम ने 8 ओवर 5 गेंद पर ही 5 विकेट के नुकसान पर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर मैच 5 विकेट से जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का खिताब छोटू शर्मा को दिया गया. उसने 25 गेंद पर 51 रन बनाए. मैच के दौरान अंपायर की भूमिका आकाश शर्मा व राहुल ने निभायी, जबकि स्कोरिंग आयोजक सुनील कुमार शर्मा एवं कमेंट्री गौरव कुमार ने किया. टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर खेलप्रेमी रितेश कुमार ठाकुर, गुड्डू पोद्दार, सुरेंद्र शर्मा, रविंद्र शर्मा, नंदकिशोर यादव, मुकेश शर्मा, कमल यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है