Bihar News: तिहाड़ जेल से छूटे कुख्यात अपराधी समेत तीन बांका में गिरफ्तार, देसी कट्टा के साथ कारतूस बरामद

Bihar News: बांका पुलिस ने मंगलवार को तिहाड़ जेल से हाल ही में छूटे कुख्यात अपराधी मनोज यादव सहित तीन अपराधियों को दोमुहान घुटियामोड़ के पास गिरफ्तार किया. उनके पास से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद हुए. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

By Anshuman Parashar | August 20, 2025 10:03 PM

Bihar News: बिहार के बांका में सदर पुलिस ने की शाम दिल्ली के तिहाड़ जेल से हाल ही में छूटे कुख्यात अपराधी मनोज यादव सहित तीन अन्य अपराधियों को दोमुहान घुटियामोड़ के पास गिरफ्तार किया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.

एसपी ने की प्रेसवार्ता, कार्रवाई की जानकारी दी

एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बुधवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि सूचना मिलने के बाद SDPO अमर विश्वास के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया. दोमुहान मार्ग के घुटिया मोड़ पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक पर सवार तीनों संदिग्धों को रोका गया. उनके पास से तीन लोडेड देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल बरामद हुए.

अपराधियों का आपराधिक इतिहास और पूछताछ

गिरफ्तार अपराधियों में कागीसार निवासी मनोज यादव पर दिल्ली के बसंत बिहार थाना में करीब 34 लाख रुपये की लूट का मामला दर्ज है. मनोज यादव तिहाड़ जेल में 11 साल की सजा काटकर हाल ही में घर लौटा था. इसके अलावा, उसके खिलाफ चांदन, कटोरिया और देवघर जिलों में कई और मामले दर्ज हैं. अन्य दो अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जांच जारी है.

न्यायिक हिरासत और आगे की कार्रवाई

पूछताछ में प्राप्त अहम जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है. फिलहाल तीनों को बांका जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, डीआईयू प्रभारी राजेश कुमार, पुअनि ब्रजेश कुमार, सुनील कुमार, रंजन कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे.

Also Read: बिहार में इन जिलों को जोड़ेगा देश का सबसे चौड़ा सिक्स लेन पुल, PM मोदी इस दिन करेंगे उद्घाटन