उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली के प्रति किया जा रहा जागरूक

मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट खपत तक मुफ्त बिजली दी जा रही है

By SHUBHASH BAIDYA | September 28, 2025 7:57 PM

अमरपुर. मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट खपत तक मुफ्त बिजली दी जा रही है. लेकिन अभी भी उपभोक्ताओं के बीच जानकारी का अभाव देखा जा रहा है. जिससे लोग ठगी के शिकार हो जा रहे हैं. इसी भ्रांतियों को दूर करने के लिए विद्युत कंपनी मुख्यालय के निर्देश पर सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, अमरपुर में इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. चलंत गाड़ी के माध्यम से माइकिंग के जरिये प्रचार-प्रसार कर उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी दी जा रही है. इसके अलावे भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर कैंप लगाकर भी उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त, पीएम सूर्य घर योजना सहित अन्य जानकारी दी जा रही है. अमरपुर प्रमंडल के विद्युत कार्यपालक अभियंता सुभाष कुमार ने बताया कि सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत अमरपुर प्रमंडल में इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार की जा रही है, ताकि उपभोक्ता किसी साइबर ठगी का शिकार ना हो. प्रचार-प्रसार का यह अभियान 2 अक्टूबर तक लगातार जारी रहेगा. गत 25 सितंबर को प्रमंडल अंतर्गत सभी प्रखंड परिसर में शिविर लगाकर उपभोक्ताओं को जानकारी दी गयी. साथ ही शिविर में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन किया गया. 26 सितंबर से चलंत गाड़ी द्वारा लगातार उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही मुख्यमंत्री का संदेश व पंपलेट लोगों के बीच वितरित कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है