बिहार: बांका में लाइन में ऑटो खड़ा करने के विवाद में चालक की हत्या, हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर किया गया सड़क जाम

बिहार के बांका में एक ऑटो चालक की हत्या कर दी गयी. जानिए पूरा विवाद..

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 20, 2024 12:05 PM

Banka News: बांका में भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर शनिवार की अहले सुबह ऑटो को लाइन में लगाने को लेकर अन्य ऑटो चालकों के साथ हुए विवाद में एक ऑटो चालक की हत्या कर दी गई है. मृतक चालक की पहचान खिड्डी गांव निवासी उपेंद्र यादव के पुत्र विनोद यादव के रूप में हुई है. घटना के बाद गुस्सा आए परिजनों ने करीब 3 घंटे भागलपुर हंसडीहा सड़क मार्ग जामकर आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया. वहीं मृतक के परिजनों को काफी-समझाया बुझाया गया जिसके बाद जाम को हटवाया जा सका. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

परिजनों ने किया सड़क जाम

इधर घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण व परिजन मानने को तैयार नहीं हुए. बाद में बौंसी एसडीपीओ कुमारी अर्चना घटना स्थल पर पहुंचे काफी समझाने बुझाने तथा आरोपी की गिरफ्तारी की गिरफ्तारी का आश्वासन के बाद जाम को हटाया.

जानिए क्या है पूरा विवाद..

जानकारी के अनुसार चालक विनोद यादव का एक सप्ताह पूर्व भी वाहन लगाने को लेकर लोगों से विवाद हुआ था. उस दिन तो मामला शांत हो गया लेकिन आज शनिवार को फिर से ऑटो लाइन में खड़ा करने को लेकर अन्य ऑटो चालकों से विवाद गहरा गया. बढ़ते विवाद से गुस्साए अन्य लोगों ने तेज धारदार हथियार से विनोद के सिर पर वार कर दिया. इस घटना से विनोद की मौत मौके पर ही हो गई. घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया.

ALSO READ: Bihar Road Accident: जमुई में सड़क दुघर्टना में दूल्हा के भाई समेत तीन युवक की हुई मौत, छाया मातम

बोले थानाध्यक्ष..

थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि ऑटो लगाने के विवाद में चालक की हत्या हुई है. हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. परिजनों की ओर से घटना का आवेदन नहीं दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version