टोनापाथर में ऑटो व बाइक में हुई टक्कर, दंपती सहित तीन घायल

सुईया थाना अंतर्गत कटोरिया-सुईया मुख्य सड़क मार्ग पर टोनापाथर गांव में लाइन होटल के समीप शनिवार को ऑटो व अपाची बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी.

By SHUBHASH BAIDYA | May 3, 2025 6:38 PM

घायलों का रेफरल अस्पताल में हुआ उपचार, एक रेफर

कटोरिया. सुईया थाना अंतर्गत कटोरिया-सुईया मुख्य सड़क मार्ग पर टोनापाथर गांव में लाइन होटल के समीप शनिवार को ऑटो व अपाची बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार दंपति व बाइक चालक सह शिक्षिका का भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय ग्रामीणों व सुईया पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. घायलों में बाइक चालक रौशन कुमार (22वर्ष) पिता प्रवीण कुमार ग्राम सरैयाहाट जिला दुमका झारखंड एवं देवासी पंचायत के डोंकाडीह गांव निवासी 45 वर्षीय शिबू सोरेन व उसकी पत्नी बबीता किस्कू (35वर्ष) शामिल हैं. रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी बाइक चालक रौशन कुमार को बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक चालक रौशन कुमार अपनी शिक्षिका बहन को स्कूल से लाने धावाकोल जा रहा था. जबकि डोंकाडीह गांव निवासी शिबू सोरेन अपनी पत्नी के साथ ऑटो रिजर्व करके जिलेबिया मोड से कटोरिया लौट रहा था. ऑटो व बाइक की सीधी टक्कर में ऑटो सवार दंपती व बाइक चालक जख्मी हो गया. तीनों घायलों का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार हुआ. गंभीर रूप से जख्मी रौशन को बेहतर इलाज को लेकर देवघर भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है