चाकू की नोंक पर दो बच्चों के अपहरण का प्रयास, एक गिरफ्तार, दो फरार
पंजवारा थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव में बुधवार को चाकू की नोंक पर दो मासूम बच्चों के अपहरण का प्रयास किया गया.
पंजवारा. पंजवारा थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव में बुधवार को चाकू की नोंक पर दो मासूम बच्चों के अपहरण का प्रयास किया गया. ग्रामीणों की सजगता से एक आरोपित को पकड़ लिया गया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गये. जानकारी के अनुसार सबलपुर निवासी चंद्रशेखर रजक की आठ वर्षीय पुत्री अन्नु कुमारी और पांच वर्षीय नाती बिट्टू कुमार घर में खेल रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक गांव के पास आकर रुके. उनमें से एक युवक घर में घुसा और चाकू दिखाकर दोनों बच्चों को बाहर खींचते हुए बाइक की ओर ले जाने लगा. ग्रामीणों ने यह देख शोर मचाया, जिससे आरोपी घबरा गये और बच्चों को छोड़कर भागने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने पीछा कर मंदार पर्वत के पास से एक युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
