कुर्की वारंटी जुगनू मोहम्मद गिरफ्तार
कुर्की वारंटी जुगनू मोहम्मद गिरफ्तार
पंजवारा. बाराहाट पुलिस ने कुर्की वारंटी जुगनू मोहम्मद, पिता मोहम्मद शमशाद, ग्राम खड़िहारा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि जुगनू मोहम्मद के खिलाफ पहले से कुर्की का वारंट जारी था. वारंट के आलोक में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे उसके गांव से गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार जुगनू मोहम्मद लंबे समय से फरार चल रहा था और न्यायालय के आदेश के बावजूद उपस्थित नहीं हो रहा था. इसी कारण उसके खिलाफ कुर्की की प्रक्रिया चलायी गयी थी. गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे बांका न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बाराहाट थानाध्यक्ष सह पुनि महेश कुमार ने बताया कि फरार वारंटियों और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गयी, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके. उन्होंने स्पष्ट किया कि वारंटियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
