विधानसभा चुनाव : मतगणना केंद्र के रूप में पीबीएस कॉलेज चिह्नित
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मिनी सभागार में बैठक हुई
बांका. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मिनी सभागार में बैठक हुई. मौके पर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा मौजूद थे. डीएम ने विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत प्राप्त दावा-आपत्तियों से प्रतिनिधियों को अवगत कराया तथा फॉर्म–6, 7 एवं 8 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की विस्तृत जानकारी साझा की. इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि अमरपुर विधानसभा के लिए डिस्पैच सेंटर अमरपुर प्रखंड में और बेलहर विधान सभा के लिए डिस्पैच सेंटर बेलहर प्रखंड में होगा. धोरैया, बांका , कटोरिया विधान सभा के लिए डिस्पैच सेंटर के रूप पीबीएस कॉलेज को चिह्नित किया गया है. सभी विधानसभा के मतगणना केंद्र के रूप में पीबीएस कॉलेज चिह्नित किये गये हैं. बैठक के बाद ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
