त्वरित गति से अनुसंधान के साथ अभियुक्तों की करें गिरफ्तारी
सभी डीएसपी ने 15 दिनों के अंदर पुराने व लंबित मामलों के डिस्पोजल का दिया अश्वासन
एसटीएफ डीआइजी ने की अपराध, अनुसंधान व विधि व्यवस्था की समीक्षा
प्रतिनिधि, बांका.पटना मुख्यालय से प्रतिनियुक्त एसटीएफ डीआइजी विवेकानंद ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिले के अपराध, अनुसंधान व विधि व्यवस्था आदि की समीक्षा की. डीआइजी ने बताया है कि जिले में हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराध के करीब दो सौ केस दर्ज हैं. इसमें त्वरित गति से अनुसंधान व अभियुक्तों की गिरफ्तारी का सख्त निर्देश दिया गया है. वहीं पुलिस पर हमला को लेकर बांका में मात्र छह केस लंबित हैं. समीक्षा के दौरान पाया गया कि अधिकतर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बांकी बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी गयी है. वहीं पुराने लंबित मामले के समीक्षा में सभी डीएसपी ने 15 दिनों के अंदर केस डिस्पोजल करने का अश्वासन दिया.
बांका में इआरएस की स्थिति ठीक
बांका में इआरएस की स्थिति ठीक पायी गयी है. महज 17 मिनट के अंदर इमरजेंसी रिस्पोंस पुलिस टीम पहुंच रही है. डीआइजी ने जिले में क्राइम कंट्रोल व विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर कई जरूरी व कड़े निर्देश भी दिये हैं. इसके अंतर्गत केस डिस्पोजल, अपराधियों की गिरफ्तारी, गश्ती दल को और प्रभारी ढंग से लागू करने, ट्रैफिक मनेजमेंट, साइबर सुरक्षा, एससीएसटी व पॉक्सो एक्ट के मामलों का 60 दिनों के अंदर डिस्पोजल करने, जेल से छूटे गंभीर अपराध के अपराधियों पर कड़ी नजर रखने एवं संवेदनशील जगहों पर पुलिस पदाधिकारियों को गतिशील रहने आदि मामले में पुलिस को टाइम बांड टास्क सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि गश्ती दल के लिए बांका में एसपी के नेतृत्व में सुपर पेट्रोलिंग की जा रही है. इसके अच्छे परिणाम भी दिख रहे हैं. मालूम हो कि राज्य पुलिस मुख्यालय के द्वारा जिले की पुलिसिंग व विधि व्यवस्था को लेकर सभी जिलों में डीजीपी के निर्देश पर डीआइजी व एडीजे स्तर पर मॉनिटरिंग के लिए पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. इसके अच्छे परिणाम मिलने के आसार हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यालय स्तर पर इन सब गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
मौके पर थे मौजूद
मौके पर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा, डीएसपी मुख्यालय विनोद कुमार, एसडीपीओ विपिन बिहारी, राजकिशोर सिंह व अर्चना कुमारी, ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार सहित सभी अंचलों के पुलिस इंस्पेक्टर, साइबर टीम, तकनीकी सेल के अधिकारी व सभी थानाध्यक्ष आदि मौजूद थे.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
