स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर डीएम ने 97 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर डीएम ने 97 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
बांका. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को बांका समाहरणालय सभागार में कार्यालय परिचारी व परिचारी (विशिष्ट) नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने की. इस अवसर पर चयनित कुल 133 अभ्यर्थियों में से 97 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गये. इनमें 40 अभ्यर्थी समाहरणालय संवर्ग से संबंधित हैं, जबकि 57 अभ्यर्थी स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हैं. डीएम नवदीप शुक्ला ने नवनियुक्त कर्मियों को अपनी कर्तव्यनिष्ठा, समयपालन और ईमानदारी के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में पारदर्शिता और जनता के प्रति संवेदनशीलता अत्यंत आवश्यक है. सभी को राज्य सरकार की निर्धारित नियमावली का पालन करते हुए सेवा समर्पित भाव से देने का आह्वान किया. उन्होंने यह भी बताया कि 15 परिचारी, जिनकी नियुक्ति पथ प्रमंडल कार्यालय में होनी है, उन्हें नियुक्ति पत्र अधीक्षण अभियंता, पथ प्रमंडल भागलपुर के माध्यम से प्रदान किया जायेगा. इसके अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी को उनके अधियाचन के आलोक में कर्मचारी चयन आयोग से प्राप्त 21 अनुशंसित अभ्यर्थियों की सूची सौंपी गयी है, जिस पर शिक्षा विभाग और जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से कार्रवाई की जा रही है. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद नवनियुक्त परिचारियों के चेहरों पर प्रसन्नता और संतोष स्पष्ट झलक रहा था. सभी अपने-अपने कार्यस्थलों पर शीघ्र योगदान देने और नई जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए उत्साहित व तत्पर दिखाई दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
