राजस्व महाअभियान शिविर में 280 रैयतों से लिया गया आवेदन

राजस्व महाअभियान के तहत शनिवार को पंजवारा पंचायत के माराटीकर गांव में शिविर लगाया गया.

By GOURAV KASHYAP | September 6, 2025 9:28 PM

पंजवारा. राजस्व महाअभियान के तहत शनिवार को पंजवारा पंचायत के माराटीकर गांव में शिविर लगाया गया. शिविर में बड़ी संख्या में रैयत अपनी-अपनी जमीन संबंधी समस्याओं के समाधान को लेकर पहुंचे. राजस्व कर्मी रानू कुमार ने बताया कि कुल 280 रैयतों से आवेदन लिये गये. उन्होंने कहा कि राजस्व महाअभियान शिविर का मुख्य उद्देश्य जमीन से जुड़े मामलों का निपटारा करना है. इसमें जमाबंदी सुधार, बंटवारा, उत्तराधिकारी प्रमाण-पत्र समेत अन्य विषयों पर कार्रवाई की जा रही है. बताया गया कि यह अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा. शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है