असामाजिक तत्वों ने धान की फसल में लगाई आग
असामाजिक तत्वों ने धान की फसल में लगाई आग
बांका/रजौन . प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लहोरिया गोपालपुर गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने एक किसान के 16 कट्ठा धान की फसल को शुक्रवार की देर रात आग के हवाले कर दिया. गांव के हरी किशोर साह के पुत्र दुर्गेश कुमार ने बताया कि उन्होंने खेत से काटी गयी धान की फसल को खेत के बगल में सुरक्षित रख दिया था. शुक्रवार की देर शाम तक फसल वहीं रखी हुई थी, लेकिन शनिवार की सुबह उठाने पहुंचे तो पूरा फसल जलकर राख हो चुका था. घटना के बाद ग्रामीणों से पूछताछ की गयी, लेकिन आग लगाने वालों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी. पीड़ित किसान ने प्रशासन से सरकारी सहायता की मांग करते हुए बताया कि वे स्थानीय पुलिस और अंचलाधिकारी को आवेदन देंगे, ताकि दोषियों की पहचान हो सके और उन्हें न्याय मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
