आंगनबाड़ी सेविकाओं ने लिया बाल विवाह रोकने का संकल्प
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने लिया बाल विवाह रोकने का संकल्प
अमरपुर. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में गुरुवार को सीडीपीओ के नेतृत्व में आंगनबाड़ी सेविकाओं की एक बैठक आयोजित हुआ. जिसमें आईसीडीएस अमरपुर के कर्मियों के साथ सभी सेविका व सहायिकाएं शामिल हुईं. बैठक में उपस्थित सभी महिलाओं को सीडीपीओ ने बाल विवाह के खिलाफ सामूहिक शपथ दिलाया. शपथ में कहा गया कि वे न तो अपने घर परिवार में और न ही आसपास किसी भी बाल विवाह को होने देंगी तथा समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाएगी. बैठक को संबोधित करते हुए सीडीपीओ ने कहा,बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक कुरीति है, जो बच्चों पर तथा बेटियों के भविष्य को प्रभावित करती है. आज सेविकाओं द्वारा लिया गया यह संकल्प अमरपुर में जागरूकता की मजबूत नींव रखेगी. समाज में बदलाव तभी आयेगा, जब हम सब मिलकर इसके खिलाफ खड़े होंगे. कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका बबीता कुमारी, आशा कुमारी, निकिता आनंद, श्वेता कुमारी समेत प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका उपस्थित रहीं. वहीं बैठक में बाल संरक्षण, कुपोषण उन्मूलन और समाज में बाल विवाह रोकने से जुड़े जागरूकता कार्यक्रमों को और सशक्त बनाने पर भी विस्तृत चर्चा की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
