मनायी गयी अनंत चतुर्दशी, श्रद्धालुओं ने धारण किया अनंत डोरा
भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर शनिवार को क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में अनंत चतुर्दशी का व्रत संपन्न हुआ.
पंजवारा. भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर शनिवार को क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में अनंत चतुर्दशी का व्रत संपन्न हुआ. सुबह से ही श्रद्धालु स्नान-पूजन कर व्रत विधि पूर्वक आरंभ किये. इस अवसर पर मंदिरों, ठाकुरबाड़ी के साथ ही लोगों ने अपने-अपने घरों में भी अनंत नारायण की पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं ने विधि विधान के साथ अनंत का डोरा धारण किया और भगवान अनंत नारायण की कथा का श्रवण कर व्रत संपन्न किया. मान्यता है कि इस दिन अनंत चतुर्दशी का डोरा धारण करने से धन-धान्य, सुख-शांति और आरोग्य की प्राप्ति होती है. क्षेत्र के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूजा-अर्चना के बाद व्रतियों ने क्षीर सागर में समुद्र मंथन से प्रकट हुए भगवान अनंत की कथा सुनी. इसके बाद प्रसाद ग्रहण कर व्रत का समापन किया गया. श्रद्धालुओं ने दिनभर भक्ति भाव से व्रत रखा. जगह-जगह धार्मिक माहौल बना रहा. बच्चों व बुजुर्गों ने भी पूरे उत्साह के साथ अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
