चांदी मछली के 50 कारीगरों के बीच उन्नत टूल-किट्स का हुआ वितरण

चांदी मछली के 50 कारीगरों के बीच उन्नत टूल-किट्स का हुआ वितरण

By SHUBHASH BAIDYA | December 14, 2025 8:46 PM

जमदाहा हाईस्कूल कैंपस में एकदिवसीय शिविर का हुआ आयोजन कटोरिया. कटोरिया प्रखंड के जमदाहा बाजार स्थित हाइस्कूल कैंपस में रविवार को शिविर आयोजित कर चांदी मछली (मेटल आर्ट) के 50 चयनित कारीगरोें के बीच उन्नत टूल-किट्स का वितरण किया गया. भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय के वित्तीय सहयोग से कारीगरों को उन्नत टूलकिट्स प्रदान किया गया. कार्यक्रम का आयोजन ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट, स्वयंसेवी संस्था द्वारा किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन हस्तशिल्प सेवा केंद्र, पटना के कारपेट प्रशिक्षण पदाधिकारी (सीटीओ.) अमित कुमार मिश्रा एवं ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट के प्रबंधन्यासी सुनील कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. विकास आयुक्त कार्यालय, हस्तशिल्प सेवा केन्द्र, पटना के सीटीओ अमित कुमार ने मेटल आर्ट कारीगरों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबके उत्थान के लिए विकास आयुक्त हस्तशिल्प, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार हमेशा तत्पर है. आप सबको टूल-किट्स इसलिए दिया जा रहा है ताकि आप सबको मेटल (चांदी मछली) सामग्री बनाने में सहूलियत हो, साथ ही बताया कि आप सबको गुरु-शिष्य परंपरा का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा, जिसमें मेटल, चांदी से निर्मित नए डिज़ाइन सीखाए जाएंगे. इससे आप सबों की आय में वृद्धि होगी और आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा हो सकेगा. ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट के प्रबंधन्यासी सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि आप सभी कारीगर सही दिशा में चलें, शराब सहित अन्य नशा से दूर रहें. सभी कारीगर संगठित होकर अपनी-अपनी कला को विकसित करें. साथ ही कहा कि आने वाले दिनों में आप सबों को भारत सरकार एवं बिहार सरकार के कई महत्वपूर्ण योजनाओं से जोड़ा जायेगा. ताकि आप सबों का समुचित विकास हो सके. हमारे अथक प्रयास से आप सबों को टूलकिट्स प्रदान किया गया, आप सभी इसका सदुपयोग करें. सभी कारीगर आपस में प्रेम व भाईचारा बनाए रखें. इस मौके पर वेदानंद यादव, मनोज यादव, हीरा यादव, सुनीता ठाकुर, मुकेश कुमार, लालू मंडल, मुन्ना कुमार सहित 50 मेटल आर्ट (मछली) कारीगर उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था कार्यकर्त्ता शिवनारायण यादव, गुड्ड, सुमित प्रकाश दास आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है