पुत्री के अपहरण का आरोप, दामाद के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी

गुलटेन यादव ने थाना में लिखित आवेदन देकर अपने दामाद के विरुद्ध अपनी पुत्री को जबरदस्ती ले जाने तथा अपहरण का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Abhay Kumar | May 9, 2025 7:32 PM

बेलहर. थाना क्षेत्र के महकारा गांव निवासी गुलटेन यादव ने थाना में लिखित आवेदन देकर अपने दामाद के विरुद्ध अपनी पुत्री को जबरदस्ती ले जाने तथा अपहरण का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया कि मैं अपनी पुत्री चंचल कुमारी की शादी चार वर्ष पूर्व हारपुर थाना क्षेत्र के दुरमहटा गांव निवासी दिवाकर यादव के साथ की थी, जिसे एक बच्चा भी है. लेकिन कुछ दिन के बाद मेरी पुत्री के ससुराल वाले मारपीट करते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए दो लाख रुपये दहेज के रूप में मांग रहे थे. इससे परेशान होकर मेरी पुत्री होली में मेरे घर महकारा आकर रह रही थी. तीन अप्रैल को मेरा दामाद तथा जोरीपार गांव निवासी विपिन यादव चार-पांच अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर मेरे घर पर आया और मेरी पुत्री को जबरदस्ती रात में ही लेकर चला गया. मुझे डर है कि मेरी पुत्री के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना ना हो जाय. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है