व्यवसायियों से लाखों की ठगी मामले में आरोपित गिरफ्तार, जेल
शहर के कई व्यवसायियों से बिलिंग सॉफ्टवेयर के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने एवं चेक बाउंस मामले में आरोपित युवक को सदर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बांका. शहर के कई व्यवसायियों से बिलिंग सॉफ्टवेयर के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने एवं चेक बाउंस मामले में आरोपित युवक को सदर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष जीवु यादव ने बताया कि शनिवार को शहर के कई व्यवसायियों ने थाने में लिखित आवेदन देकर बौंसी थाना क्षेत्र के दलिया गांव निवासी विक्रम कुमार पर करीब 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी के बाद केस के अनुसंधानकर्ता एसआइ राहुल कुमार पुलिस बल के सहयोग से रविवार को झारखंड के गोड्डा से आरोपी विक्रम कुमार को गिरफ्तार कर बांका लाया. मालूम हो कि गत दिनों गोड्डा पुलिस ने उक्त आरोपित युवक को गिरफ्तार कर थाने में रखा था. युवक के गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही बांका के कई पीड़ित व्यवसायी गोड्डा पहुंचे थे, जिसके बाद सभी व्यवसायियों ने सदर थाना में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि जांच के बाद आरोपित युवक को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
