भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, दो युवकाें की मौत

भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर रात कैतपुरा गांव के समीप हुए सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गयी.

By GOURAV KASHYAP | September 10, 2025 7:59 PM

पंजवारा. भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर रात कैतपुरा गांव के समीप हुए सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गयी. दोनों युवक एक ही बाइक से बाराहाट से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने ट्रक को मौके से पकड़ लिया. मृतकों की पहचान तेलिया गांव निवासी 24 वर्षीय गुलशन कुमार (पिता स्व श्रीकांत मंडल) व अंबा गांव निवासी रंजन यादव (पिता ब्रह्मदेव यादव) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि गुलशन कुमार के पिता श्रीकांत मंडल की कुछ माह पूर्व ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने इलाके के लोगों को दहला दिया है. बाराहाट थानाध्यक्ष महेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है