गाय को चारा खिलाने के दौरान युवक को सांप ने डंसा

गाय को चारा खिलाने के दौरान युवक को सांप ने डंसा

By SHUBHASH BAIDYA | November 26, 2025 7:29 PM

धोरैया. गाय को चारा खिलाने के दौरान धोरैया निवासी युवक मनीष कुमार को जहरीले सर्प ने डंस लिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने युवक को आनन-फानन में धोरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने उसे मायागंज अस्पताल रेफर किया. बताया गया कि सांप भूसा में छिपा था. मौके पर मौजूद लोगों ने सांप को भगाया व मनीष को धोरैया अस्पताल पहुंचाया, जहां से भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. युवक की हालत में क्रमश: सुधार हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है