घर में सो रहे एक युवक को सांप ने डंसा
घर में सो रहे एक युवक को सांप ने डंसा
बांका. सदर प्रखंड क्षेत्र के समुखिया गांव में घर में सो रहे एक युवक को सांप ने काट लिया. जिससे युवक की स्थिति गंभीर हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अरुण कुमार रविदास अपने घर में सोया हुआ था. इसी दौरान एक सांप आकर उसके हाथ में डंस लिया. जिससे युवक की स्थिति गंभीर हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने उपचार किया. शराब के साथ पांच गिरफ्तार. बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने जिलेभर में अभियान चलाकर शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिलेभर के विभिन्न थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर कुशमाहा निवासी अंशु कुमार, धनकुंड निवासी ब्रजेश मंडल,नवीन तांती, भूपाल मंडल व समस्तीपुर निवासी एमड़ी आसिक को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. मेडिकल जांच के बाद सभी को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
