ग्वालियर से इंजीनियरिंग कर घर लौट रहे युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत
घर लौट रहे युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत
घर का एकलौता पुत्र था सुभम, परिजनों पर टूटा गम का पहाड़. -बचपन से ही काफी मेहनती व पढ़ने में तेज था सुभम. बांका. शहर के करहरिया मोहल्ला निवासी अशोक राजगढ़िया के पुत्र सुभम राजगढ़िया का ट्रेन के चपेट में आने से मौत होने की बात सामने आ रही है. इस संबंध में शहरवासी सह समाजसेवी राहुल डोकानिया ने बताया कि उक्त मोहल्ला निवासी अशोक राजगढ़िया का पुत्र सुभम राजगढ़िया ग्वालियर में रखकर इंजीनियरिंग का तैयार कर रहा था. वे पढ़ने काफी तेज लड़का था. इंजीनियरिंग की तैयारी पूरी होने के बाद वे गत दो दिन पूर्व ग्वालियर से अपना घर बांका लौट रहा था. इसी क्रम में एमपी जिला अंतर्गत कटनी सजौर के समीप ट्रेन की चपेट में आने से उक्त युवक का मौत हो गया है. जिसे लेकर गुरुवार को एमपी पुलिस ने युवक के पास मौजूद कागजात को लेकर बांका परिजनों से फोन कर मामले की जानकारी दी. इसके साथ वीडीओ कॉल कर पुलिस ने परिजन को शव दिखाया. परिजनों ने शव की पहचान अपने पुत्र के रुप में किया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मोहल्ला में शोक का माहौल है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है मृतक घर का एकलौता पुत्र था और काफी मेहनती व तेज था. इंजीनियरिंग फाइनल के बाद वे अपने परिजनों से मिलने के लिए घर लौट रहा था. उधर घटना के बाद मृतक के परिजन गुरुवार की शाम शव को लाने के लिए एमपी के रवाना हो गये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
