चार लीटर महुआ शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

चार लीटर महुआ शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

By SHUBHASH BAIDYA | December 14, 2025 9:13 PM

अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के मैनमा ओपी थाना अंतर्गत कोठिया गांव के समीप चार लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. मामले को लेकर मैनमा ओपी थानाध्यक्ष अयांश रंजन ने बताया कि कोठिया गांव के समीप एक युवक के द्वारा अवैध शराब की बिक्री किया जा रहा है. गुप्त सूचना मिलते ही छापामारी अभियान चलाकर चार लीटर देशी महुआ शराब के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में युवक ने अपना पता पांडवचक गांव निवासी इन्द्रदेव सिंह बताया है. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि युवक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है