सड़क दुर्घटना में जख्मी टोटो सवार महिला की इलाज के दौरान मौत
सड़क दुर्घटना में जख्मी टोटो सवार महिला की इलाज के दौरान मौत
बांका/रजौन. रजौन थाना क्षेत्र के नियामतपुर के समीप घटित सड़क दुर्घटना में टोटो पर सवार संझा निवासी सुदाम देवी का शव रविवार को घर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो उठा. परिजनों ने बताया कि मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान सुदाम देवी की मौत हो गयी. मृतका गरीब परिवार से है वह मेहनत-मजदूरी कर अपने और अपने पति सहित परिजनों का देखभाल कर रही थी. मृतका का बड़ा पुत्र राजीव कुमार ठाकुर बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करता है जबकि पुत्र संतोष कुमार ठाकुर थोड़ा मानसिक रूप से कमजोर है. पति योगेंद्र ठाकुर भी अस्वस्थ चल रहे हैं. सुदाम देवी की मौत से परिवार सदमे में है परिजनों को हिला कर रख दिया है. सुदाम देवी की दोनो पुत्रियों की शादी हो चुकी है. इधर संझा-श्यामपुर के मुखिया परशुराम मंडल ने मृतका के परिजनों को तीन हजार रुपया आर्थिक मदद के रूप में दिया है. मुखिया ने बताया मृतका गरीब परिवार से है. आगे सरकार से मिलने वाली सहायता राशि उन्हें जल्द मिले इसके लिए प्रयास करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
