रजौन डाकघर से कपड़ा व्यवसायी का एक लाख लेकर भागा झपटमार

पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद है वारदात

By SHUBHASH BAIDYA | December 3, 2025 8:04 PM

डाकघर में सुरक्षा की खुली पोल, नहीं है सीसीटीवी कैमरा

बांका/ रजौन. रजौन के वीआईपी कॉलोनी में बुधवार को डाकघर के समीप एक कपड़ा व्यवसायी के पास से एक लाख रुपये से भरा बैग लेकर झपटमार फरार हो गया. घनी आबादी वाला क्षेत्र होने के बावजूद बाइक सवार दो युवक बड़ी आसानी से घटना को अंजाम देकर भाग निकले.

जानकारी के अनुसार, बामदेव बाजार निवासी कपड़ा दुकानदार मनोरंजन सिंह बुधवार को डाकघर में एक लाख रुपये जमा करने पहुंचे थे. उन्होंने इससे पहले थाना गेट स्थित इंडियन बैंक से एक लाख रुपये निकाले और उसे बैग में रखकर डाकघर पहुंचे. डाकघर में प्रवेश करने के बाद उन्होंने बैग को अंदर वाले गेट के पास रख दिया और पैसा जमा करने का फार्म भरने लगे. इसी दौरान मौके का फायदा उठाते हुए एक युवक बैग उठाकर तेजी से बाहर निकला और पहले से स्टार्ट बाइक पर बैठकर फरार हो गया. मनोरंजन सिंह ने बताया कि जब उन्होंने कुछ देर बाद बैग की तरफ नजर डाली, तो देखा कि एक युवक पैसे से भरा बैग लेकर बाइक पर बैठकर भाग रहा है. शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बाइक का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन बाइक सवार दोनों झपटमार भीड़ को चकमा देते हुए भागलपुर की ओर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह और खुशबू कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के इलाकों में छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. बाद में पुलिस ने डाकघर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला. फुटेज में दो युवक बैग लेकर भागते हुए साफ दिख रहे हैं. इसके साथ ही घटना से पूर्व मोड़ के पास एक युवक को बाइक के पास खड़े भी देखा गया, जिसे पुलिस ने संदिग्ध मानकर जांच में शामिल कर लिया है. जांच में यह अंदेशा जताया गया है कि थाना गेट स्थित इंडियन बैंक से पैसा निकालते समय ही झपटमार गिरोह कपड़ा व्यवसायी के पीछे लग गया था. स्थानीय लोगों ने भी घटना का कारण दुकानदार की लापरवाही को बताया. और कहा कि बैग से भरा रकम पीछे रखकर पैसा जमा करने से संबंधित फार्म भरना लापरवाही थी. इसके साथ ही डाकघर में भी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है. पुलिस ने जांच के बाद बताया कि डाकघर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है