जहरीले कीड़े के डंक से एक अधेड़ महिला की स्थिति हुई गंभीर, रेफर

जहरीले कीड़े के डंक से एक अधेड़ महिला की स्थिति हुई गंभीर, रेफर

By SHUBHASH BAIDYA | November 29, 2025 8:46 PM

अमरपुर. भागलपुर जिला के सजौर थाना क्षेत्र अंतर्गत झिटकिया गांव में धान काटने गयी एक अधेड़ महिला को जहरीले कीड़ा ने डंक मार दिया, जिससे महिला की स्थिति गंभीर हो गयी. परिजनों ने महिला चुन्नी देवी को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डाॅ. पंकज कुमार के द्वारा जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. अस्पताल में इलाजरत जख्मी महिला के परिजनों ने बताया कि शनिवार की दोपहर महिला घर के समीप स्थित बहियार में धान काटने गयी थी जहां धान की पुआल में छिपे जहरीले कीड़े ने उन्हें डंक मार दिया. जख्मी महिला का उपचार कर रहे डॉक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्टि से महिला को सर्प के द्वारा डंक मारने का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन महिला या उनके परिजन कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता रहे हैं. फिलवक्त महिला का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है