शहर के बीचों-बीच स्थित कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग, हजारों मूल्य का कपड़ा हुआ खाक

शहर के बीचों-बीच स्थित कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग

By SHUBHASH BAIDYA | September 29, 2025 9:24 PM

-देर शाम तक आग बुझाने में जुटे रहे दमकल कर्मी. -कई बार दमकल में पानी भरकर कर्मी पहुंचे घटनास्थल पर. -पुलिस ने आस-पास के एक दर्जन को सुरक्षा कारणों से करवाया बंद. बांका. शहर के शिवाजी चौक स्थित काली मंदिर के बगल स्थित एक मिली मॉल सह कपड़ा गोदाम में भीषण आग सोमवार की लग गयी. जिसे बुझाने में कई बार दमकल को पानी भरना पड़ा. हालांकि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजा को लेकर मार्केट में लोगों की अधिक भीड़ थी. इसी बीच मॉल के मालिक सह पूजन सामग्री विकेता मंटू कुमार साह उर्फ बनबारी लाल के सभी परिजन पूजन सामग्री की दुकान पर सामान बेच रहा था. इसी बीच दूसरी तल पर बना मॉल के बगल स्थित कपड़ा गोदाम में देखते-ही-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इसके बाद दुकानदार ने आनन-फानन में मामले की सूचना थाना व विघुत कार्यालय को देकर विद्युत आपूर्ति को बंद करवाया और आग को बुझाने का प्रयास में जुट गये. लेकिन गोदाम में रखा हजारों मूल्य से ज्यादा की संपत्ति जल कर राख हो गयी. गोदाम में ठंड के कपड़े, शादी के कपड़े, लहंगा बनारसी साड़ी समेत महंगे कपड़े और बच्चों के कपड़े शामिल थे. बताया जा रहा है कि इस गोदाम में पूजा को लेकर कपड़े मंगा कर रखा गया था. उधर आग लगने की सूचना पर सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुल बल के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया. जानकारी मिलने के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश करने लगी. इस घटना को लेकर आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी ने रोड को पूरा तरह से खाली करवाते हुए मामले को शांत किया. दुकानदार मंटू कुमार ने बताया कि अभी पर्व त्योहार के मौके पर नये कपड़े काफी मात्रा में मंगाया गया था. आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. नुकसान होने का फिलहाल आंकलन किया जा रहा है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि देर शाम तक आग बुझा में दमकल कर्मी लगे हुए है. वहीं खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया है. जिसके चलते स्थानीय पुलिस पदाधिकारी ने सुरक्षा के मध्य नजर आस-पास के दर्जनों दुकान को बंद करवाया दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है