श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर निकाली भव्य कलश शोभायात्रा
प्रखंड क्षेत्र की भदरिया पंचायत अंतर्गत गंगापुर गढ़ैल में अवस्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.
अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र की भदरिया पंचायत अंतर्गत गंगापुर गढ़ैल में अवस्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. मंदिर परिसर से निकली शोभायात्रा गंगापुर गढ़ैल, भदरिया, खंजरपुर, डुमरामा आदि गांवों से 551 महिलाएं एवं युवतियों की टोली मुड़कट्टा स्थान के समीप अवस्थित चांदन सीढ़ी छठ घाट पहुंची. जहां यजमान की भूमिका में मौजूद सुरेंद्र शर्मा व उनकी पत्नी नेहा शर्मा, निरंजन कुशवाहा व उनकी पत्नी नीतू कुमारी, किशोर कुमार व उनकी पत्नी अर्चना कुमारी, शिवनंदन महतो व उनकी पत्नी कल्पना देवी तथा प्रदीप कुमार व उनकी पत्नी रेणू देवी के नेतृत्व में पंडित अरविंद झा तथा अन्य पंडितों की टोलियों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश में जलभराई अनुष्ठान को पूर्ण किया गया. जल भराई अनुष्ठान के पश्चात यजमान के नेतृत्व में महिला एवं युवतियों की टोली अपने सिर पर कलश रखकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए कथास्थल पर पहुंचे. मौके पर ग्रामीण सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 23 सितंबर से 29 सितंबर तक श्रीधाम वृंदावन से आये कथावाचक श्रीमणी जी महाराज के द्वारा प्रतिदिन संध्या छह बजे से रात्री दस बजे तक भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा. कलश शोभायात्रा में भानु प्रताप, सुभाष कुमार, सरगुण सिंह, बालेश्वर राय, अनिल सिंह, विलास सिंह, निलेश कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
